Sara Ali Khan Rudranath: 20 किलोमीटर का ट्रैक कर पहुंची रूद्रनाथ

Sara Ali Khan Rudranath: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान आध्यात्मिक दौरे पर है। वह उत्तराखंड में स्थित धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रही हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 2 दिन तक केदारनाथ धाम में ध्यान लगाया। उसके बाद पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के दर्शन किए। रुद्रनाथ के कपाट बंद के आयोजन में भाग लिया।

केदारनाथ  बाबा के दर्शन

अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ में बाबा के दर्शन किए। उसके बाद केदार बाबा के रक्षक भैरवनाथ की भी पूजा अर्चना की। संध्या आरती में सम्मिलित होने के बाद वे मुख्य पुजारी बागेश लिंग के भेंट किए, साथ ही लम्बी चर्चा भी की। पुजारी का आश्रीवाद लिया। इस मौके पर उनके साथ तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी भी थे।

केदारनाथ धाम से लगाव

सरा अली खान ने धाम की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्वर्ग के समान है। यहां कण-कण में शिव जी निवास करते हैं। केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान बीते हुए पल मैं कभी भूल नहीं सकती हूं। तब से उनका लगाओ इस जगह से हो गया था और हर साल वह यहां आती है। इस स्थान पर उन्हें शांति और आत्मिक संतोष मिलता है।

बता दे कि सारा अली खान ने 2017  में केदारनाथ मूवी की शूटिंग की थी। इस मूवी में उनके साथ दिवंगत नेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे। इस जगह से लगाव उनका तब से हो गया था। सारा अली खान केदारनाथ के दर्शन करने के बाद रुद्रनाथ पहुंची। लिविंठी बुग्याल में रात्रि विश्राम करने के बाद 20 किमी का ट्रैक पूरा कर रुद्रनाथ के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें: वायरल पोस्ट: पंचायत राज अधिकारी का पत्र वायरल, लोगों में रोष

Leave a Comment